सहारनपुर(Saharanpur)। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर महानगर के 70 वार्डो में कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों से अवगत करायेंगे और बूथ स्तर पर बैठक कर आमजन को कांग्रेस से जोड़े जाने का काम करेंगे।
आज कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पश्चिम प्रदेश प्रभारी पंकज मलिक व उत्तर प्रदेश के महासचिव व मण्डल प्रभारी गौरव भाटी व प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा के निर्देशानुसार 70 वार्डो में डोर टू डोर कार्यकर्ता जनसंपर्क करेंगे और प्रत्येक वार्ड में बूथ स्तर की कमेटियों की बैठक आहूत कर कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहंुचाये जाने का काम किया जायेगा। उन्होंने कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व महासचिव, सचिव तथा वार्ड अध्यक्ष का बैठक में होना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग पूरी तरह त्रस्त है और इस कुशासन से निजात चाहता है, जिसके लिए कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प है। कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सीधा संवाद करें और पार्टी की नीतियों के साथ-साथ केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों को जगजाहिर करें। 2022 में पार्टी के उम्मीदवारों को अधिक से अधिक विजयी बनाने का लक्ष्य निर्धारित करतंे हुए गैर कांग्रेसी सरकारों की गलत नीतियों का भी बखान करें, क्योंकि इन सभी दलों ने समाज को धर्म जाति के नाम पर बांटने का काम किया है। कार्यकर्ता जनसंपर्क के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इस दौरान विशाल जायसवाल, विक्रम चंदेल, मौ.आसिफ खान, इकराम खान, चेतन लाल, अमरदीप जैन, नीरज कपिल, गुलशेर अल्वी, दिलशाद राणा, युनूस सिद्दकी, सचिन वर्मा, यशवीर सिंह, डॉ.राजा फरीद, सुनील कुमार निक्कू, रिंकू जाटव, फिरेाज खान, आमिर अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।