दिव्यांगजनों एवं पिछडे वर्गों की योजनाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें: नरेन्द्र

0
54

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश नरेन्द्र कश्यप ने निराश्रित दिव्यांगजनों को भरण पोषण अनुदान, कुष्ठावस्था पेंशन, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, दुकान निर्माण, दिव्यांग व्यक्तियों से विवाह करने पर प्रोत्साहन पुरूस्कार, यूडीआईडी कार्ड, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, पिछडी जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति, पिछडी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति, पिछडी जाति शादी अनुदान योजना, पिछडी जाति डोएक ओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण आदि योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने पिछडा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मंत्री द्वारा योजनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे दिव्यांगजनों एवं पिछडे वर्गों के कल्याणार्थ संचालित समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन नियत समयान्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें एवं किसी भी स्तर पर योजना के क्रियान्वयन में कोई शिथिलता स्वीकार नही की जायेगी। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों एवं पिछडा वर्ग की समस्याओं को तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से हल करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ इनसे संबंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करवाया जाए जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजन एवं पिछडा वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके। सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों में प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगजनों संबंधी योजनाओं को यथाशीघ्र धरातल पर लाना है। नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि पात्र दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर उपकरणों का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा प्रशिक्षण के लिए चलाये जाने वाले कार्यक्रमों का समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक के समय प्रेम प्रकाश उपनिदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण, अभय कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं श्रीमती दीपिका परिहार, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here