अवधनामा संवाददाता
रानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय में स्मार्ट फोन्स का हुआ वितरण
ललितपुर। आज रानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण योजना 2021-22 डीजी शक्ति के अंतर्गत मोबाइल वितरण में पधारे अतिथियों का शंख, झालर एवं वैदिक रूप में तिलक माल्र्यापण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्र्यापण परम पूज्य महामण्डलेश्वर संतोषदासजी महाराज (सतुआबाबा) परम पूज्य महंत श्रीगंगादासजी महाराज, परम पूज्य महंत श्रीरामलखनदासजी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश बबेले, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर परम पूज्य संत सतुआ बाबा ने कहा कि भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने के लिये युवाओं छात्रों को टैक्नोलॉजी का सही उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने की ओर प्रयास करना चाहिए। आप सभी को अपनी शिक्षा दीक्षा से सत्मार्ग पर चलते हुये अपने कुल का अपने गांव, जिले एवं देश का नाम रोशन करना होगा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को आशीष देते हुये कहा कि ललितपुर मातृभूमि है। इसलिये यहां से उनका लगाव हमेशा से रहता है। इस अवसर पर महंत गंगादासजी ने कहा आप सभी परमार्थ की भावना के साथ कार्य करते हुये आगे बढऩा चाहिये। महंत रामलखनदासजी महाराज ने कहा कि इस मोबाइल का उपयोग सभी सकरात्मक उर्जा में करें, ताकि आप इस महाविद्यालय का नाम रोशन करें। महाविद्यालय के संस्थापक राजेश यादव ने छात्राओं को वर्तमान समय में स्मार्टफोन की उपयोगिता के बारे में बताया कि इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को नवीनतम तकनीकों से जोडऩा है। महाविद्यालय के अध्यक्ष बालकिशन नायक ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से युवाओं की पढ़ाई-लिखाई पर बुरा प्रभाव पड़ा। जिस कारण स्कूल-कॉलेज बंद हो गये, युवाओं की शिक्षा में बाधा न आये इसके लिये सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा शुरू की, लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा युवाओं का तकनीकी रूप से सक्षम न होना था। परन्तु सरकार के प्रयास से युवाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन देकर नई तकनीकी से जोड़ा गया। महाविद्यालय की संरक्षिका बबीता यादव ने कहा कई छात्र ऐसे भी है जिन्हें आर्थिक कमी के कारण मोबाइल या लैपटॉप नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से उनको शिक्षा में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही छात्रों के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने मुफ्त स्मार्टफोन योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के छात्रों को अपनी शिक्षा में हो रही रूकावटों को दूर कर सके और इस योजना के तहत छात्रों को नौकरी मिलने में सहायता प्रदान होगी। इस दौरान बालकृष्ण नायक, महेन्द्र प्रताप बुन्देला, दिनेश पाठक, आधार यादव, देवी सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, आशुतोष शर्मा, हितेन्द्र जैन, मुकेश तिवारी, धर्मेन्द्र अग्रवाल, ब्रजमोहन शर्मा, सुदेश नायक, सत्येन्द्र, संग्राम सिंह, जयहिन्द सिंह, हरवीर सिंह, राजेन्द्र यादव, शहनवाज, धर्मेन्द्र गोस्वामी, राम खिलावन यादव, अनुराग कौशिक, विजय प्रताप राजपूत, प्राचार्या डा.नीराजना चौबे, नरेन्द्र रावत, पिंकेश कुमार सिंह, राहुल जैन, महेश कुमार एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद रहे। संचालन लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने एवं आभार प्रबन्धक राजेश यादव एवं बबीता यादव ने संयुक्त रूप से किया।