वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों को करें जागरूक – योगी आदित्यनाथ  

0
90

Make people aware to get vaccinations - Yogi Adityanath

अवधनामा संवाददाता

टीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का सीएम ने किया निरीक्षण
प्रशासन की सुरक्षा नाकाफी साबित हुई हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरे समय सुरक्षा घेरे को पार कर पहुंची गाय
 आजमगढ़।(Azamgarh)  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर दो बजे पुलिस लाइन पहुंचे। जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतर रहा था। तभी चारो तरफ धूल उड़ने लगी। जिससे दिखाई कम देने लगा। उसी दौरान पुलिस लाइन परिसर में खड़ा एक पशु तेज रफ्तार से दौड़ने लगा। हेलीपैड पर एक गाय को दौड़ता देख सुरक्षाकर्मी उसे दूसरी तरफ भगाने में लग गए। संयोग ठीक रहा कि गाय हेलीकॉप्टर की ओर नहीं दौड़ा। इस घटना के बाद सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगा है। जिला प्रशासन की ओर से की गई सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी साबित हुई। सीएम हेलॉकाप्टर से उतरने के बाद अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद वह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में बने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएम ने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों से भी जानकारी ली।
सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयारियां तेज की गई हैं। सीएम ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उचित दर दुकानों पर राशन वितरण में मदद करें। हर पात्र लाभार्थी को इस योजना लाभ मिले। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों को जागरूक करें। ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन कराएं। साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें नियमों का पालन कराएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को शासन की तरफ से दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रशासन की मदद करें। एमएलसी यशवंत सिंह तथा भाजपा नेता विजय बहादुर पाठक ने पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ जिले में आगमन का कार्यक्रम देर कार्यक्रम परिवर्तित हो गया था। पहले कार्यक्रम 1.30 बजे निर्धारित था, लेकिन अब वह करीब बजे पुलिस लाइन पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here