ललितपुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्र्तगत जिले में 24 मार्च 2025 तक सौ दिनों का सघन क्षय रोगी खोजी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर काम करेगा। अभियान में हाई रिस्क वाले क्षय रोगियों को खोज कर उनका इलाज किया जायेगा एवं अन्य विभागों के सहयोग से अधिक से अधिक लोंगों को जागरूक किया जायेगा। सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने बताया कि कई क्षय रोगियों में कुपोशण की समस्या पायी जाती है। निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को पोशण पोटली वितरित करके उनका स्वास्थ्य सुधार किया जा सकता है। आम जनमानस भी नि:क्षय मित्र बनके इस अभियान को सफल बनाने में भागीदार बन सकते हैं। सीएमओ की अपील पर 03 जनवरी को 30 नि:क्षय मित्र बनाये गये। इससे जनपद में कुल निक्षय मित्रों की संख्या 74 हो गयी है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.रामनरेश सोनी ने बताया कि इस अभियान के मुख्य उद्देश्य टी.बी. के नये रोगियों को खोजना, व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से सामुदायिक जागरूकता उत्पन्न करना, टी.बी.रोगियों की मृत्यु दर कम करना, टी.बी. रोग से पीडित व्यक्तियों में डिफेंशिएटेड टी.बी. केयर अप्रोच पद्वति को लागू करके तथा पोशण सम्बन्धी सहायता प्रदान करके मृत्यु की सम्भावना को कम करना, जोखिम वाली जनसंख्या की टी.बी. स्क्रीनिंग और परीक्षण टी.बी. के नये रोगी न बनने देना आदि है। क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। अभियान को सफल बनाने के लिये प्रभावशाली व्यक्तियों एवं धर्मगुरूओं से भी सहयोग लिया जा रहा है। पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि टी.बी. की बीमारी से ग्रसित लोगों को गोद लेने के लिये आम जन को प्रेरित किया जा रहा है। नि:क्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों के पोशण में सुधार करके आमजन उनसे सच्ची मित्रत्रा निभा सकते है।
निक्षय मित्र बनायें, टी.बी. को हरायें : सीएमओ
Also read