चिकित्सकीय मशीनों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें: डीएम

0
40

अवधनामा संवाददाता

 

जिला अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई हेतु दिया निर्देश

 

कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा मंगलवार को जिला अस्पताल व एल 2 अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने डेंगू वार्ड, एक्स रे कक्ष, डॉक्टर्स कक्ष, पोषण पुनर्वास केंद्र, डायलिसिस सेंटर, सीटी स्कैन केंद्र व विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से बातचीत की उनसे संबंधित रजिस्टर को चेक किया, डॉक्टर्स की उपस्थिति जानी। डेंगू वार्ड में जिलाधिकारी ने मरीजों के प्लेटलेट्स, फीवर की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग समय से हो। एक्स-रे कक्ष में डिजिटल एक्स रे के बारे में पूछताछ की। प्रतिदिन कितने एक्स-रे हो जाते हैं के बारे में जाना। डॉक्टर्स कक्ष में जिलाधिकारी ने डॉक्टर की उपस्थिति को देखा, साफ सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में नेत्र डॉक्टर, फिजीशियन, अस्थि रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग, संचारी रोग विशेषज्ञ आदि के कक्ष में गए व उनके रजिस्टर को चेक किया। पोषण पुनर्वास केंद्र में जिलाधिकारी ने बच्चों की संख्या जानी, बच्चों का वजन रजिस्टर देखा व भर्ती बच्चों की संख्या, खेलने के लिए खिलौने, भर्ती तिथि के सापेक्ष अद्यतन स्थिति आदि के बारे में पूछताछ की। डायलिसिस केंद्र के निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों के बारे में पूछताछ की। जिलाधिकारी ने अस्पताल में विभिन्न वार्ड में बेड की संख्या, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों की देखभाल, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मरीज के परिजनों हेतु पास की व्यवस्था करने को कहा जिससे अस्पताल में अनावश्यक भीड़ ना लगे। चिकित्सकीय मशीनों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हेतु निर्देशित किया जिससे प्रतीक्षारत मरीजों की संख्या में कमी आए।

इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा एल 2 अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी महिला वार्ड, प्रसूति वार्ड, प्रयोगशाला कक्ष, पी एन सी, ए एन सी वार्ड, बच्चों के टीकाकरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला कक्ष में हेल्थ एटीएम का भी निरीक्षण किया वहां अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस0 के0 वर्मा उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here