आक्सीजन गैस प्लान्ट्स की प्रगति निरन्तर प्रयास कर 15 जून तक कार्य पूर्ण करायें – मण्डलायुक्त

0
86

Make continuous efforts for the progress of oxygen gas plants and complete the work by June 15 - Divisional Commissioner

अवधनामा संवाददाता

जनपद में स्थापित होने वाले आक्सीजन गैस प्लान्ट्स की प्रगति की समीक्षा बैठक

आजमगढ़(Azamgarh)। जनपद के विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों में स्थापित होने वाले कुल 7 आक्सीजन गैस प्लान्ट्स की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने कहा है कि यह अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा कार्य है, इसलिए इस पर निरन्तर प्रयास कर कार्य 15 जून तक अवश्य पूरा कर लिया जाय। मण्डलायुक्त ने बुधवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि जनपद में सीएसआर अथवा अन्य स्रोतों से कुल 7 आक्सीजन गैस संयन्त्र स्थापित किये जाने हैं, जिसमें राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में 2, मण्डलीय जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया, सीएचसी लाटघाट, लालगंज एवं तरवां में 1-1 प्लान्ट स्थापित किया जाना है। उन्होंने बैठक में मुख्य रूप से तरवां, लालगंज, अतरौलिया एवं लाटघाट लगने वाले प्लान्ट की समीक्षा के दौरान पाया कि इन सभी जगहों पर प्लान्ट के साथ साथ आक्सीजन सप्लाई हेतु पाइप लाइन, सिविल कार्य, जनरेटर व्यवस्था, बिजली कनेक्शन का कार्य भी किया जाना है। बताया गया कि तरवां में प्लान्ट और पाइपलाइन का कार्य यूपीपीसीएल द्वारा कराया जाना है, जबकि लालगंज में प्लान्ट टोरेन्ट गैस, अतरौलिया में मेसर्स क्लीन मैक्स, लाटघाट में त्रिवेणी शूगर के माध्यम से प्लान्ट लगया जाना है, जबकि अतरौलिया को छोड़कर शेष तीन जगहों पर पाइपलाइन का कार्य यूपीपीसीएल द्वारा तथा सभी प्लान्ट्स में जनरेटर, सिविल कार्य एवं विद्युत कनेक्शन का कार्य सीएमओ द्वारा पूर्ण कराया जाना है। अतरौलिया में पाइप लाइन का कार्य क्लीन मैक्स द्वारा कराया जायेगा। यह भी बताया गया कि अतरौलिया एवं लालगंज में प्लान्ट आ चुके हैं। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जिन प्लान्ट्स में सिविल कार्य हेतु अभी तक स्टीमेट नहीं बना है उसे तत्काल तैयार करायें तथा प्लान्ट्स एवं पाइप लाइन हेतु धनराशि दो दिन के अन्दर ट्रान्सफर करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जनरेटर व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही भी समय से पूर्ण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इन चारों प्लान्ट्स की अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में स्पष्ट रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाय। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर, टोरेण्ट गैस लैब के जीवी राम मनोहर, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here