Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurराष्ट्र की एकता और अखण्डता की शपथ से बच्चों को भी अवगत...

राष्ट्र की एकता और अखण्डता की शपथ से बच्चों को भी अवगत करायें : डीएम

अवधनामा संवाददाता

राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलैक्ट्रेट व विकास भवन ली गई सामूहिक शपथ
लौहपुरुष ने सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरोकर अखण्ड राष्ट्र का निर्माण किया
स्वतंत्र भारत में अखण्डता स्थापित करने में सरदार बल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका

ललितपुर। कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। तत्पश्चात सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ लेते हुए दोहराया कि मैं, सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। जिलाधिकारी ने लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लौहपुरुष के व्यक्तित्व से हमें राष्ट्र की एकता और अखण्डता का संकल्प लेना चाहिए। उन्होने कहा कि स्वतंत्र भारत में अखण्डता स्थापित करने में सरदार बल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका है, उन्होने ही सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरोकर अखण्ड राष्ट्र का निर्माण किया। आप सभी अपने बच्चों एवं अपने परिवार को लौहपुरुष के जीवन चरित्र, उनके आदर्शों तथा आज की शपथ के बारे में अवश्य बतायें। इसी क्रम में विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय ने विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की एकता-अखण्डता की शपथ दिलाई। जनपद में खेल विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन वृहद स्तर पर किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक सक्सेना, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, नाजिर सदर सहित अन्य विभागों एवं कलैक्ट्रेट के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular