अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम. की अध्यक्षता में मण्डलीय श्रम बन्धु की बैठक में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के हितलाभ तथा उप्र श्रम कल्याण परिषद द्वारा संगठित कर्मकारों के हितार्थ संचालित योजनाओं को विस्तार से बताकर समीक्षा की गयी।
सर्किट हाऊस सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में निर्माण स्थलों के अधिष्ठान पंजीकरण के साथ-साथ निर्माण लागत का 1 प्रतिशत उपकर की देयता एवं उसको श्रम विभाग में जमा कराये जाने के साथ सरकारी विभागों द्वारा ऑनलाइन फीडिंग किये जाने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया।
लोकेश एम0 द्वारा निर्देश दिये गये कि संबंधित उप श्रमायुक्त कार्यरत असंगठित श्रमिकों, कारखानों, दुकानों में कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम वेतन की देयता, ईएसआई, पी0एफ0, शौचालय, लाईट एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही है या नहीं का जांच एवं सर्वेक्षण कराकर रिपोर्ट प्रेषित करें इसके साथ ही निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर सीएससी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने में तेजी लायी जाये। श्रमिकों को दिये जाने वाले हितलाभों में भी अधिक से अधिक श्रमिकों व उनके बच्चों को हितलाभ एवं छात्रवृत्ति उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैैठक में उप श्रमायुक्त श्रीमती अनुपमा गौतम, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती मंजू रानी, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ.बृजेश राठौर, उप निदेशक पंचायत राज हरिकेश बहादुर, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील कुमार, विकास प्राधिकरण, नगर पालिका, नगर पंचायतांें के अधिशासी अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, शामली श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण, सहारनपुर, मु.नगर के अतिरिक्त आईआईए, लघु उद्योग भारती, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।