डेल्टा प्लस को रोकेने के लिए बनाएं रणनीति: मंडलायुक्त

0
84

Make a strategy to stop Delta Plus: Divisional Commissioner

अवधनामा संवाददाता

बदल रहा कोरोना वायरस संक्रमण का स्वरूप

एमपी के दतिया व शिवपुरी से आने वालों की होगी जांच

जिलाधिकारियों को इसकी रोजाना समीक्षा के निर्देश

ललितपुर। (Lalitpur) कोरोना वायरस संक्रमण का स्वरूप बदल रहा है। देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप डेल्टा प्लस वैरिएंट के नए मामले सामने आने लगे हैं। भौगोलिक दृष्टि से झांसी मण्डल के जनपदों की सीमाएं मध्य प्रदेश से जुड़ी हुई हैं। पड़ौसी राज्य के जनपद शिवपुरी में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कुछ केस सामने आए हैं। इसलिए अब यहां सतर्कता बरतने की बहुत आवश्यकता है। उक्त बातें मंडलायुक्त अजय शंकर पांडेय ने झांसी व ललितपुर जिलाधिकारियों से कहीं। मंडलायुक्त ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोविड-19 के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस के मामले आने से झांसी मंडल संवेदनशील क्षेत्र हो सकता है। इसलिए प्रशासन को वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए सतर्क रहना होगा। उन्होंने अपर मुख्य सचिव के निर्देशों को हवाला देते हुए कहा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए मंडल के जनपद ललितपुर एवं झांसी सीमा से सटे मध्य प्रदेश से आवागमन पर विशेष सतर्कता बरतनी होगी। बस, कार व अन्य वाहनों से आने वाले यात्रियों की जांच कराई जाए। बिना जांच किसी को भी जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। झांसी रेलवे स्टेशन पर भी आने वाले यात्रियों की प्रभावी चेकिंग कराई जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि एमपी के दतिया एवं शिवपुरी जनपदों से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच जरूरी कराएं। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोविड-19 के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस के प्रसार को रोकने के लिए एक विशेष रणनीति तैयार की जाए। उसे अमल में लाने लिए प्रभावी कदम उठाये जाएं। प्रतिदिन इस संबंध में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here