कुपोषित बच्चों तथा आईएलआई रोगियों की सूची बनायेः सीडीओ

0
199

अवधनामा संवाददाता

सीडीओ ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अर्न्तविभागीय अधिकारियों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई तथा उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु दिनांक 01 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2023 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अपने-अपने विभागीय कार्यों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर आवश्यक रूप से सम्पन्न करायें। उन्होंने आशा/आंगनबाडी के द्वारा दस्तक अभियान कार्यक्रम दिनांक 17-30 अप्रैल तक घर-घर जाकर दिमागी बुखार एवं संचारी रोग के प्रति जागरूकता बढाने के साथ ग्रह भ्रमण के दौरान बुखार के रोगियों एवं क्षय रोगके लक्षणों वाले व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों तथा आईएलआई रोगियों की सूची बनाये जाने के निर्देश दिये। इस कार्य में आगनबाडी कार्यकत्री भी सहयोग प्रदान करेंगी। अभियान के दौरान ग्राम स्वच्छता पोषण समिति, संचारी रोगों से बचाव हेतु बीएचएनडी आयोजित करेंगी।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संचारी रोग से बचाव हेतु लोंगो में जनजागरूकता लाने, रोगियों के उपचार की व्यवस्था कराने तथा संचारी रोंगो एवं दीमागी बुखार के रोंगो की निगरानी ककरने के साथ पर्वेक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि संचारी रोग नियंत्रण हेतु पैरामेडिकल स्टाफ सहित एएनएम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित कार्यों को बेहतर रूप से सम्पादित करायें। उन्होंने नगर विकास विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग कराये जाने, शद्ध पेयजल का प्रयोग एवं मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता, खुली नालियों को ढकने एवं सफाई की व्यवस्था तथा शुद्ध पेयजल हेतु बैक्टीरियो लॉजिकल जांच कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। पंचायतराज एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा ग्रामों में नालियों की साफ-सफाई कराना, उथले हैण्ड पम्पों को लाल रंग से चिन्हीकरण किये जाने एवं हैण्डपम्पों के पास जल भराव न होने, बीच आबादी वाले तालाबों की साफ-सफाई, फॉगिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यक्रम विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण करने तथा शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संचारी रोग से बचाव हेतु संदेश देने के साथ सुरक्षित पीने के पानी का उपयोग करना, खुले में शौच न जाने पर जोर दिये जाने तथा बुखार होने पर क्या करें, क्या न करें पर जागरूक किये जाने के निर्देश दिये। पशुपालन विभाग द्वारा संचारी रोंगो के नियंत्रण हेतु आबादी वाले क्षेत्रों से सूकरबाडों को दूर रखने हेतु जागरूक करना एवं साफ-सफाई हेतु जागरूक करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डॉ0 आर एन प्रसाद एवं डॉ0 अजय कुमार, डीएमओ पूजा अहिरवार, यूनीसेफ कोआर्डिनेटर गुफरान अहमद तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here