चुनाव में अशान्ति फैलाने वालो के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0
74
Major police action against unrest in elections
अवधनामा संवाददाता
देवरिया। (Devariya) आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र ने जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को चुनाव में अशान्ति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एवं अवैध शराब के निष्कर्षण ,बिक्री व परिवहन के विरूद्ध ब्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये थे। जिसके परिपेक्ष्य में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी है।
  पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के 06 वांछित अभियुक्तों तथा निरोधात्मक कार्यवाही में 58 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के अन्तर्गत कुल 39 अभियोग पंजीकृत करते हुए कुल 41 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए कुल 25 भट्ठियों व 250 कुंतल लहन को नष्ट किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही के अन्तर्गत पिछले 24 घण्टे में कुल-105 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दृष्टिगत इस अभियान को निरन्तर चलाये रखने के निर्देश दिये है। जिससे चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके।
गिरफ्तार अभियुक्त
 विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त- 06 अभियुक्त विभिन्न थानों में आबकारी अधि0 में कुल-41 व्यक्ति।विभिन्न थानों में निरोधात्मक कार्यवाही में कुल-58 व्यक्ति।
01. अवैध कच्ची शराब- 1200 ली0।
02. शराब भट्ठी- 25 नष्ट
03. लहन- 250 कुंतल नष्ट
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here