अवधनामा संवाददाता
मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच की विजेता बनी ओबरा गांधी क्लब
अवधनामा (सोनभद्र/ओबरा) हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मे मनाने के दौरान सोमवार की शाम स्थानीय गांधी मैदान में ओबरा गांधी क्लब और पप्पू स्पोर्ट्स क्लब के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इसमें ओबरा गांधी क्लब ने खिताबी जीत हासिल की।समाजसेवी कन्हैया लाल जायसवाल व राज सुशील पासवान के नेतृत्व में दोनों फुटबॉल टीम के बीच 80 मिनट का मैच खेला गया। मैच के पहले हाफ के बाद ओबरा गांधी क्लब के बबलू यादव तथा अनिल कुमार ने क्रमश: एक-एक गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलायी। मैच में कड़े संघर्ष के दौरान मैच के अंतिम क्षणों में ओबरा पप्पू स्पोर्ट्स क्लब टीम ने कोई गोल न कर पाने से गांधी क्लब ने बढ़त दिलाते हुए 2-0 से चैंपियन बना दिया। इसके पूर्व मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद,कोतवाल प्रभारी मिथिलेश मिश्रा द्वारा संयुक्त रुप से खिलाड़ियों से परिचय कर खेल का शुभारंभ कराया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी श्री प्रसाद ने मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि भारत को ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक दिलाने वाले और 400 से अधिक गोल करने वाले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद पद्म भूषण से सम्मानित हुए।
उन्होंने स्थानीय सभी खिलाड़ियों से उनके पद चिन्हों पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत कर सोनभद्र जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित भी किया।विजेता व उपविजेता टीम को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक अरविंद यादव तथा मुकेश तिवारी रहे। इस अवसर पर उमाशंकर सिंह,ज्ञान प्रकाश जी, राहुल पांडेय, अजय कुमार सिंह, इमरान खान, नवाब चौधरी, पप्पू खान, नीरज भाटिया, राकेश अग्रहरि,मनोज पटेल, प्रकाश जायसवाल,नूर अहमद,विनय पटेल आदि मौजूद रहे।
Also read