14 कोसी परिक्रमा के दौरान बड़ा हादसा, 5  महिला श्रद्धालु जिला अस्पताल में भर्ती एक लखनऊ रेफर 

0
69

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। मंगलवार की देर रात रामनगरी में शुरु हुई 14 कोसी परिक्रमा के दौरान बहराइच से आए श्रद्धालु भीषण हादसे का शिकार हो गए हैं। बतारे चले की परिक्रमा आरम्भ होने के कुछ ही घंटो के बाद अयोध्या के राम घाट क्षेत्र स्थित हनुमान गुफा के निकट श्रद्धालुओं की भारी दबाव के कारण लगभग एक दर्जन श्रद्धालु फंस गए। भीड़ की दबाव के दौरान आधा दर्जन श्रद्धालु भीड़ की बीच मे फस गये जिसके कारण आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें अयोध्या धाम के श्रीराम चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। तो वहीं एक श्रद्धालु की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। फिलहाल इस पूरे घटना को लेकर जिला प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है वहीं
14 कोसी परिक्रमा के दौरान भीड़ में दबी कई महिलाएं
अयोध्या में बीती रात शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा में हनुमान गुफा के पास भीड़ के दबाव के कारण आधा दर्जनों घायल पांच गंभीर प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 12:48 से चालू हुए 14 कोसी परिक्रमा ने हनुमान गुफा में अचानक भीड़ के दबाव के कारण अफरा तफरी मच गई जिसके चलते लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए कुछ घायलों को श्री राम अस्पताल अयोध्या ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया एवं गंभीर रूप से घायल 5 महिलाओं को जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
एक महिला की हालत गंभीर लखनऊ रेफर
घायलों में बिट्टी पत्नी साधु राम अवस्थी 70 वर्ष निवासी किशनगंज जिला बहराइच रामादेवी पत्नी आज्ञाराम त्रिवेदी 70 वर्ष निवासी न तोहरा बहराइच कीर्ति कुमारी पत्नी राम नरेश मिश्रा आयु 40 वर्ष निवासी पखरपुर जिला बहराइच कल्याना पत्नी रामकेवल 60 वर्ष निवासी रामापुर थाना फखरपुर जिला बहराइच सावित्री पत्नी सुंदरलाल 60 वर्ष निवासी नव सहरा जनपद बहराइच भीड़ के दबाब के कारण घायल हो गए जिन्हें डायल 112 की मदद से एंबुलेंस के द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां से घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया घायल सावित्री की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य चार महिलाओं का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जिला चिकित्सालय के डाक्टरो ने बताया की सभी घायल श्रद्धांलुओं के सीने मे चोट आई हैं। जिसे देखते हुये सभी का एक्सरे कराया गया हैं।
बॉक्स —
हादसे की शिकार हुई महिलाओं ने बताई आपबीती
परिक्रमा में हादसे का शिकार रामादेवी ने आपबीती बताते हुए कहा कि परिक्रमा के दरमियान पीछे से भीड़ का दबाव बना हम पांच महिलाएं थे जो दबाव के चलते गिर पड़े परिक्रमा कर रहे हैं लोग हम लोगों के ऊपर से गुजर गए प्रत्यक्षदर्शी रामादेवी ने बताया कि घटना के बाद जिसके स्थानीय लोगों ने हम लोगों को बचाया।  रामादेवी के मुताबिक घटना लगभग रात्रि 1:00 बजे किया है बताया कि हम लोगों के बीच में घायल एक महिला गंभीर रूप से घायल थी जिसे लखनऊ रेफर किया गया है।
घटना की शिकार दूसरी महिला कीर्ति ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को रोका था पीछे से भीड़ का दबाव आया जिसके बाद हम लोग गिर पड़े और हम लोगों के ऊपर से लोग चढ़ते हुए चले गए पीड़ित महिला ने बताया कि हम लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए बहुत गुहार लगाई लेकिन जब लगा कि अब कुछ नहीं कर सकते तब शरीर से आवाज निकलना भी बंद हो गई। वहीं कुछ परिक्रमार्थिओं कि माने तो अगर बेरियर पर तैनात पुलिस कर्मी सही तरिके से भीड़ को छोड़ते तो शायद यह घटना नहीं होती।
घायलों में सवित्री पत्नी सुंदरलाल 60 वर्ष, बिट्टी पत्नी शादीराम 70 वर्ष, रामदेवी पत्नी आशा राम 70 वर्ष, कीर्ति कुमारी पुत्री राम चरित्र 40 वर्ष, कत्याना पत्नी राम केवल 60 वर्ष यह सभी लोग बहराइच जिले के निवासी हैं जो अयोध्या कि 14 कोसी परिक्रमा करने आये अयोध्या के नया घाट जहां स्नास के बाद परिक्रमा उठाया था। तो वहीं वहां से थोड़ी दूर पर स्थित हनुमानगुफा के निकट यह घटना हो गयी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here