संभल अवधनामा अल्लाह की इबादत के साथ इन्सानियत की सेवा करना चाहिए जिससे अल्लाह की बारगाह में की गई इबादत कबूल हो जाये इमामबाड़ा हाजी अजहर हुसैन मौहल्ला नूरिया सराय में इकबाल हुसैन की याद में आयोजित मजलिस को खिताब करते हुए डॉ आबिद हुसैन हैदरी ने उक्त विचार प्रकट कियेउन्होने मजलिस मे मौजूद लोगों से कहा कि दुनिया से जाने वाले को उसके दुनियां मे किये गये अच्छे कर्मो के लिए याद किया जाता है इस लिए जीवन मे ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे दुनियां से जाने के बाद भी दुनियां के लोगों के लिए एक मिसाल बने डा0 आबिद ने कहा कि मॉ बाप से बड़ी कोई नेमत नही जिनके मॉ बाप इस दुनिया से जा चुके हैं ये उनको पता है कि उन्होने कितनी बडी नेमत खो दी है इसलिए जिनके मॉ बाप दुनिया में है उनको चाहिए कि उनकी जितनी सेवा की जा सके करे मजलिस मे मरसिया शमाईम रजा ने पेश किया अली सादिक अली जहीर अली मौहम्मद हुसैन जहीर हसन जहीर पैकर संभली रहबर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे !.