बांसी सिद्धार्थनगर। विद्युत केंद्र के पटखौली, खेसरहा एवं तिलौली फीडर के तहत पड़ने वाले सभी गांवों की विभाग की तरफ से दिन में बिजली कटौती की जाएगी।
यह जानकारी बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा दी गई। अधिकारी ने बताया गया कि गर्मी में बिजली की खपत बढ़ जाती है, जिससे तारों पर लोड बढ़ता है। अगर जर्जर तार रहेंगे तो हीट होकर टूट सकता है।
वहीं हाईटेंशन तार से सटे पेड़ की टहनियां तारों के ऊपर दबाव बनती हैं। इससे तेज हवा चलने पर पेड़ की टहनियां विद्युत तार से टकराने लगती है। जिससे तार के आपस में टकराने पर स्पार्किंग होने लगता है। इससे तार टूटने का खतरा तो रहता है, साथ ही विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो जाती है।
इन सब को देखते हुए आरडीएसएस योजना के तहत 11 हजार बोल्ट के जर्जर तार बदले जा रहे हैं साथ ही बिजली के पोल से लेकर ट्रांसफार्मर के मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है।
बिजली निगम के जेई दिनेश कुमार ने बताया कि 11हजार बोल्ट के मेन लाइन के मेंटेनेंस का काम चल रहा है। यह काम लगभग 10 दिनों तक चलेगा। इससे बांसी विद्युत केंद्र के पटखौली, खेसरहा एवं तिलौली फीडर के तहत पढ़ने वाले गांवों की दिन में बिजली कटौती की जाएगी।