मैनपुरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। बेवर थाना क्षेत्र में जीटी रोड हाईवे पर एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार आगरा में जन्मदिन की पार्टी मनाकर छिबरामऊ लौट रहा था।
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर अचानक अनियंत्रित हुई स्विफ्ट कार डिवाइडर पार करते हुए सामने से आते ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई।
सभी लोग आगरा से जन्मदिन पार्टी कर छिबरामऊ स्थित घर लौट रहे थे। हादसे के बाद वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगने से एक घंटे तक जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जाम खुलवाया और आवागमन सुचारू कराया।