अवधनामा संवाददाता
सुमेरपुर हमीरपुर। नमामि गंगे की उदासीनता से पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए बिदोखर पुरई और बिदोखर मेदनी के दो मुख्य रास्तों में मरमत का काम अभी तक अधूरा पड़ा है, रास्तों में कीचड़ होने से लोग वहां से निकल नही पा रहे हैं,
ग्रामीण शिवेंद्र सिंह, आशू सिंह महेश पाल आदि ने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए बिदोखर पुरई में जग्गन पाठक के यहां से राम सिंह के मकान तक तथा बिदोखर मेदनी में ग्राम प्रधान के यहां से छानी रोड तक रास्ते खोदे गए थे, किंतु एक साल बीत जाने के बाद भी उक्त रास्तों की मरम्मत नहीं कराई गई है, जिससे रास्तों में दलदल बना रहता है और स्कूली बच्चों सहित राहगीर निकल नही पाते हैं, लोगो ने बताया कि कई बार रास्ता ठीक कराने की मांग की जा चुकी है मगर कोई सुनने को तैयार नहीं है, जबकि रास्ता खराब होने से आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और एडीएम नमामि गंगे योजना से रास्तों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है ताकि आवागमन में हो रही कठिनाइयों से उन्हे राहत मिल सके।