जनता की सेवा ही मुख्य उद्देश्य मैनुद्दीन खान 

0
8255

Main purpose of public service Mainuddin Khan

अवधनामा संवाददाता

जनप्रतिनिधियो को समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने किया सम्मानित
तरकुलवा देवरिया (Tarkulva Deoria) विधान सभा पथरदेवा के समाजसेवी मैनुद्दीन खान के सौजन्य से विकास खण्ड तरकुलवा व पथरदेवा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों के सम्मान समारोह का आयोजन कुशीनगर के इम्पिरियल होटल में सम्पन्न हुआ वहीं सभी जनप्रतिनिधियो व क्षेत्र के वरिष्ठ जनो को समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी मैनुद्दीन खान ने कहा कि जनता की सेवा करने के लिए ही हम समाजसेवा में अपना कदम रखे हैं आप सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि आपके गांव में कोई गरीब व्यक्ति किसी भी परेशानी मे हो तो उसे आप हर सम्भव मदद करे और हमे भी बताए ताकी उसकी हर सम्भव मदद हो सके इस दौरान तरकुलवा प्रधान संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश राव सुबाष पाठक गोविंद पति त्रिपाठी बृजनरायन यादव जसमुद्दीन अहमद एडवोकेट मकसूद अहमद शहाबुद्दीन खान सर्वदी खान नुरूल होदा प्रधान जहांगीर सिद्दीकी अबरार अहमद विक्रम गुप्ता अभिमन्यु यादव इमरान सिद्दीकी आदी ग्राम प्रधान मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता हुसैन अहमद व संचालन जुबैर खान ने किया
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here