मायके वाले दे रहे ऑनर किलिंग की धमकियां

0
91
  • जानमाल की सुरक्षा को डीआईजी को सौंपा पत्र

Maiden's giving threats of honor killing

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) ऑनर किलिंग रोकने के सम्बन्ध में पीड़िता ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी व अपने पति की जानमाल की सुरक्षा की  गुहार लगायी है। आदर्श विहार थाना आदर्श मण्डी जिला शामली निवासी दीपाली बंसल पुत्री पंकज बंसल ने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि वह पूर्णतया बालिग है और उसने आर्य समाज रीति से 8 मार्च 2021 को सहारनपुर में मनीष कुमार निवासी आदर्श विहार थाना आदर्श मण्डी जिला शामली से विवाह कर लिया है। पीडिता ने आरोप लगाया कि उसके पिता व अन्य परिजन उसके पति व उसके परिवार वालो को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और कहते हैं कि यदि तुम दोनों ने विवाह को रद्द नहीं किया तो दोनों की हत्या कर पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। पीडिता को ऑनर किलिंग की पूर्ण संभावना है और उसे डर है कि कहीं उसके परिजन उसके पति व ससुराल वालों के खिलाफ कोई झूठा मुकदमा न दर्ज करा दे। उसने यह भी बताया कि वह अपने पति व ससुराल वालों के साथ ही रहना चाहती है और अपनी ससुराल मे ही रह रही है। पीडिता को इन लोगों द्वारा दबाव बनाकर अपने कब्जे में रखा गया था किसी तरह से बचकर पीडिता अपनी ससुराल आ गयी है अब वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। पीडिता ने ऑनर किलिंग की संभावना जताते हुए अपनी व अपने पति की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है तथा आरोपियों पंकज बंसल, कमल बसंल पुत्र प्रेम बंसल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here