सूखा गांजा बेचने के लिए जाते समय पुलिस घेराबंदी कर अभियुक्त को दबोचा
महोबा । थाना महोबकंठ के ग्राम टुडर में महोबकंठ पुलिस ने दबिश देकर एक अभियुक्त के पास से 10 लाख रुपये का सूखा गांजा बरामद किया है। दबिश के दौरान अभियुक्त का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 26 किलों 447 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया है। लाखों रुपये के गांजे समेत अभियुक्त को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम की सराहना की गई।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने जनपद महोबा को अपराधमुक्त और सुरक्षित परिवेश प्रदान किये जाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध की जा रही ताबडतोड़ कार्रवाई के तहत जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बरामदगी एवं ऐसे क्रियाकलापों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं उनके कब्जे से बरामदगी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी महोबकंठ के नेतृत्व में गठित की गयी पुलिस टीम को थानाक्षेत्र अन्तर्गत टुडर पक्की सड़क चकमार्ग के पास बहद ग्राम टुडर के पास से अवैध गांजा लिये दो अभियुक्तों की सूचना पुलिस टीम को प्राप्त हुई, सूचना पर पुलिस टीम तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौक से एक अभियुक्त उमेश राजपूत पुत्र सन्तोष राजपूत निवासी ग्राम पचारा थाना महोबकंठ जनपद महोबा को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से तीन अदद बोरी मे 19 पैकेट जिसमे कुल 26 किलो 447 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया गया।
इस दौरान घटना स्थल से एक अभियुक्त मनीष राजपूत पुत्र अज्ञात निवासी बड़खेरा बेलाताल थाना अजनर जनपद महोबा मौके से भागने में सफल हुआ है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना महोबकंठ में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।