महोबा। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली संयुक्त पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए ₹25,000 का पुरस्कार प्रदान किया गया।
17.अगस्त 2025 को वादी देशराज पुत्र नाथूपल निवासी ग्राम जगसिया थाना अजनर ने थाना महोबकंठ पर तहरीर दी कि जब वह अपनी बहन को उनकी ससुराल इमलिया छोड़ने जा रहा था, तभी ग्राम पिपरी के पास अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ लूट की घटना घटित कर आभूषण, मोबाइल फोन एवं नगद रु. छीन लिया। इस संबंध में थाना महोबकंठ में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह तत्काल घटना स्थल पहुंचे और निरीक्षण कर शीघ्र निर्देशित किया। उनके आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ अरुण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक महोबकंठ विनोद कुमार तथा स्वॉट टीम प्रभारी शिवप्रताप सिंह के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई।
गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित वैज्ञानिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संकलित करते हुए ह्यूमन इंटेलिजेंस के माध्यम से आपराधिक प्रवृत्ति के संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश/पूछताछ की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम घुटई चौराहा के पास घेराबंदी की और संदिग्ध गतिविधि में लिप्त 05 अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त गजराज राजपूत ने बताया कि उसी ने योजना बनाकर अपने साथियों को वारदात के लिए भेजा था। सभी ने मिलकर स्वीकार किया कि हम लोगों द्वारा ही ग्राम पिपरी व घुटई के बीच सड़क पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था अभियुक्तगण ने बरामद दोनों मोटरसाइकिलों का प्रयोग उपरोक्त घटना में किया जाना स्वीकार किया है।
अभियुक्त नितेन्द्र, विकास, राजेश एवं कल्याण ने बताया कि इन्होंने दिनांक 01अगस्त 2025 की रात को ग्राम ननौरा थाना श्रीनगर क्षेत्र में भी राहगीर से नगदी व आभूषण की छिनैती की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना श्रीनगर में अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।