अवधनामा संवाददाता
सुलतानपुर। गोमती मित्र मंडल की महिला शाखा द्वारा हर वर्ष एक मई को होने वाला वार्षिक श्रमदान रविवार को साप्ताहिक श्रमदान के साथ सीताकुंड धाम पे संपन्न हुआ। संरक्षक रतन कसौंधन ने वार्षिक श्रमदान का शुभारंभ किया। उपस्थित नारी शक्तियों ने ना केवल सीता उपवन और तट को साफ सुथरा किया बल्कि पत्रक बांट के उपस्थित लोगों को मां गोमती की स्वच्छता, धाम पर गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक करते हुए हर रविवार शाम होने वाली मां गोमती की आरती में उपस्थित रहने का आग्रह भी किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, महिला मंडल प्रदेश अध्यक्ष सरिता सेठ व मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से बताया कि महिलाओं ने न केवल झाड़ू उठाई बल्कि तसला फरवा लेकर पूरे तट व नदी की जलधारा से कूड़ा करकट निकाल कर साफ किया। मुख्य रूप से मिथिलेश पांडेय, विमला कसौंधन, राधा मौर्य, किरन सिंह, शारदा शर्मा, संध्या सोनी, सोनी कसौधन, विनीता पाल, आकांक्षा कसौधन, कंचन कसौधन, सीमा, गायत्री, रिंकी सेठ, श्रृंखला जयसवाल, नीलम श्रीवास्तव, सपना शर्मा, सुदामा जायसवाल, अन्नपूर्णा शर्मा आदि उपस्थित रहीं।