अवधनामा संवाददाता
सिद्धार्थनगर। इंडो-नेपाल बोर्डर के अतिपिछड़े क्षेत्र के साथ जनपद सिद्धार्थनगर को योग शिक्षा के शैली को घर घर पहुंचाने के प्रयास के साथ राष्ट्रीय पटल पर विगत सत वर्षों से विद्यालय के छात्रों के साथ संघर्ष कर रहे बेसिक शिक्षा परिषद के जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार को इंटरनेशनल योगा प्राइम अवार्ड से कानपुर में सम्मानित किया गया है। इंटरनेशनल योगा थेरेपी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इंटरनेशनल योगा प्राइम अवार्ड जो जिला कानपुर नगर के पदमपाद सिंघानिया ऑडिटोरियम मर्चेट चैंबर में आयोजित हुआ। जिसमें योग के क्षेत्र में अतुल्य योगदान हेतु महेश कुमार को इंटरनेशनल योगा फेडरेशन के प्रेसिडेंट एम.एस देशवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय योग चिकित्सक संघ के अध्यक्ष आचार्य विपिन पथिक एवं भारतीय योग खेल संंघ की महासचिव डॉ. लिम लहामू शेरपा ने सम्मानित किया। महेश कुमार को बतौर योगाचार्य देश भर के 22 राज्यों से आए हुए कुल 108 योगाचार्यों के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर नन्दलाल यादव, विनय प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. रूबी श्रीवास्तव,अर्चना वर्मा आदि उपस्थित रहे।