कांग्रेस के प्रदेश सचिव कैप्टन सत्यम ठाकुर की अगुवाई में निकली महाविकास आघाड़ी की मेगा बाइक रैली

0
69

पालघर विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के नामांकन के बाद राजनीतिक दलों का शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया है। जनसभा, रैली और जनसंपर्क अभियान के माध्यम से महाविकास आघाड़ी के नेता पालघर विधानसभा सीट से जयेंद्र दुबला और बोईसर विधानसभा सीट से डॉक्टर विश्वास वलवी

के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में पालघर विधानसभा क्षेत्र में तटीय इलाको में महाविकास आघाडी की ओर से कांग्रेस के प्रदेश सचिव और राहुल गांधी के साथ भारत यात्री रहे कैप्टन सत्यम ठाकुर की अगुवाई में वानगांव से वरोर तक एक मेगा बाइक रैली निकाली गई।

यह रैली करीब 20 गांवों से होकर निकली। रैली में युवाओं का सैलाब उमड़ने से पालघर में मशाल और धधक उठी। कैप्टन सत्यम ठाकुर और पालघर से शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के उम्मीदवार जयेंद्र दुबला ने महाविकास आघाड़ी के लिए लोगों से उनका समर्थन मांगा और मतदाताओं से मशाल चुनाव चिह्न पर वोट करने का आग्रह किया। इस दौरान कांग्रेस और शिवसेना सहित महाविकास आघाड़ी में शामिल पार्टियों का झंडा थामे युवा जोश से भरे दिखे। करीब 40 किलोमीटर चली बाइक रैली में शामिल युवाओं का जगह-जगह नागरिकों ने स्वागत किया। इससे साफ है कि लोगों को महाविकास आघाड़ी पर भरोसा है। बाइक रैली रविवार को वानगांव से शुरू हुई और इसका समापन शाम वारोर में हुआ।

बाइक रैली खेतखाड़ी, कोमपाड़ा, रायपाडा, आसानगांव, माठगांव,चंडीगांव, वासगांव, ओसारा, धूमकेतु, वाढवन होते हुए वरोर में रैली का समापन हुआ। दहानू पंचायत समिति के उप सभापति पिंटू गहला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र पाटील सहित महाविकास आघाडी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए। बाइक रैली जैसे ही गांवों में पहुंची तो कई बुजुर्ग कांग्रेसी भी वहां पहुंच गए। वे हाथों में पंजा और मशाल थामे दिखे। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मजबूती से महाविकास आघाड़ी की जीत के लिए हाथ में मशाल थामे खड़े है।

प्रदेश सचिव कांग्रेस (भारत यात्री) कैप्टन सत्यम ठाकुर ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर लोगों में सहानभूति है। ट्रिपल इंजन सरकार के कुशासन से जनता त्रस्त होकर कराह रही है। पिछड़े, दलित, आदिवासियों और मछुआरों के हकों को डकारने वाली महायुति सरकार से लोग चुनावों बाद सदैव के लिए मुक्ति ले लेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here