महात्मा ज्योतिवाराव फूले जयंती मनाई गई

0
30

उरई (जालौन)। समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को दूर करने के लिए सतत संघर्ष करने करने वाले महान समाज सुधारक एवं सत्य शोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा राव फूले की जयंती महात्मा ज्योतिबा राव फूले जूनियर हाईस्कूल हीरापुर, जालौन में धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबाराव फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया और उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि सामाजिक भेदभाव व कुरीतियों को खत्म करने के महात्मा ज्योतिबाराव फूले ने जो अभियान चलाया था उसे आज हम सब को आगे बढ़ाते रहना चाहिए। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्रीकांत द्विवेदी ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा की अलख महात्मा ज्योतिबाराव फूले ने ही जलायी थी, जिससे महिलाएं कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। अध्यापक विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश के वंचित और पिछड़ों के सशक्तिकरण के लिए आजीवन कटिबद्ध महात्मा ज्योतिबाराव फूले आधुनिक भारत में  महिला शिक्षा के अग्रदूत बने । महात्मा ज्योतिबाराव फूले की पंक्ति का भाव कि शिक्षा के बिना समझदारी खो गई, समझदारी के बिना नैतिकता खो गई, नैतिकता के बिना विकास खो गया,धन के बिना निम्न वर्ग बर्बाद हो गया । इसलिए शिक्षा महत्वपूर्ण है। इस मौके पर शिवम कुमार, प्रमोद कुमार शुक्ला, महेंद्र सिंह पाल, सुनील कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here