अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। सपा कार्यकर्ताओं ने आज महर्षि कश्यप एवं राजा निषाद राज गुहय की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया और प्रदेश सरकार द्वारा महापुरुषों की जयंती के घोषित अवकाश को बंद किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की।
अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आज प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ताओं ने महर्षि कश्यप एवं राजा निषादराज की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। सपा के वरिष्ठ नेता मांगेराम कश्यप ने कहा कि महर्षि कश्यप समाज के महापुरुष थे, जिनके आदर्शाे को अपनाकर समाज में वैचारिक व सैद्धांतिक क्रांति आने से समाज विकास की ओर बढ़ रहा है, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार महापुरुषों को भुलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के अधिकारों का हनन कर रही है, जिसे किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रवक्ता फैसल सलमानी ने कहा कि निवर्तमान सपा सरकार के कार्यकाल में महापुरुषों को मान सम्मान दिया गया और उनकी जयंती पर अवकाश भी घोषित किए गए, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने सभी महापुरुषों की जयंती पर अवकाश बंद कर दिए और महापुरुषों को सम्मान देने के बजाय उनको अनुमानित किया जा रहा है। सपा के वरिष्ठ नेता चैधरी अब्दुल गफूर एवं हसीन कुरैशी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को प्रताडि़त करने का काम कर रही है। महंगाई चरम सीमा पर होने के बावजूद भी समाज को धर्म व जाति के आधार पर बांटने का काम कर रही है। इस मौके पर प्रमोद कुमार कश्यप, अजय कुमार, नाथी राम कश्यप,जोनी कश्यप, अनिल कश्यप, सुनील कश्यप, जसवीर कश्यप, राकेश, करण, मनोज कश्यप, अमित पाल कश्यप, सुनील कश्यप, राहुल कश्यप, राजेश कश्यप, जनेश्वर कश्यप, प्रदीप कश्यप, मांगेराम आदि मौजूद रहे