प्रदेश सहित महराजगंज का हुआ है चहुंमुखी विकास: डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु”

0
23

महराजगंज। सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोजित विकास उत्सव का मुख्य अतिथि डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु” राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ विधायक पनियरा और विधायक सदर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 8 साल और केंद्र में 10 साल बेमिसाल रहे हैं और इस दौरान देश एवं प्रदेश ने नए कीर्तिमान गढ़े हैं। इसमें महाराजगंज जनपद को भी 2000 करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ, जिसमें 700 करोड़ से ज्यादा का निवेश धरातल पर उतर चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ–साथ महराजगंज का भी चहुंमुखी विकास हो रहा है। 809.25 करोड़ की लागत से जनपद में 40.39 किलोमीटर लंबी महाराजगंज निचलौल ठूठीबारी नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

घुघली–आनंदनगर–महाराजगंज रेलवे लाइन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जिससे जिला मुख्यालय रेलवे लाइन से जुड़ सकेगा। तहसील नौतनवा में 300 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का निर्माण कराया जा रहा है, जो भविष्य में महाराजगंज में अंतरराष्ट्रीय व्यापार के नए सोपान सृजित करने का सशक्त माध्यम बनेगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर परिवहन और सुरक्षा के दृष्टिगत 266.48 करोड़ की लागत से इंडो–नेपाल बॉर्डर का निर्माण कार्य  प्रगति पर है। जनपद को बाढ़ से बचाने और बेहतर सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने 148.79 करोड़ की लागत से रोहिन नदी पर रोहिन बैराज का निर्माण कार्य कराया है।  कार्यक्रम के प्रथम चरण में संस्कृति विभाग के कलाकारों और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही अन्नदाता किसान की समृद्धि और सुरक्षित उद्यमी, समृद्ध व्यापार विषय पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here