महाराजा निषादराज की जयंती आज

0
194

अवधनामा संवाददाता

कराया जाएगा 21 कन्याओं का विवाह निकाली जाएगी शोभायात्रा

अयोध्या । 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान श्रीराम के सखा निषाद राज की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा निषाद समाज से जुड़े लोग कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए दूर-दूर के लोगों से संपर्क कर रहे हैं सिविल लाइन स्थित एक होटल सभागार में निषाद समाज के जिलाध्यक्ष संतोष निषाद ने आयोजित प्रेस वार्ता करते सम्बोधित करते हुए बताया की निषाद समाज की ओर से पांच अप्रैल को महाराजा निषाद राज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। जिलाध्यक्ष संतोष निषाद ने बताया पांच अप्रैल को मां पाटेश्वरी मंदिर कैंट में निषाद समाज व अन्य कई समाजों से जुडे प्रमुख लोग 12 वें जयंती समारोह मे भाग लेंगे।महाराजा निषाद राज की जयंती पर प्रातः 11बजे से पाटेश्वरी मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी,जो शहर के नियावां, गुदडी बाजार,चौक, रिकाबगंज होते हुए सिविल लाइन पोस्ट आफिस होते हुए मां पाटेश्वरी मंदिर पहुंच कर समाप्त होगी।शोभायात्रा मे निषाद समाज के पूर्वजों की झांकियां शामिल रहेगी। समाज की ओर से 21 कन्याओं का विवाह भी कराया जाएगा। इस मौके पर रामकुमार निषाद एडवोकेट, रविंद्र निषाद पूर्व बीडीसी साहबदीन निषाद ,देवीप्रसाद निषाद, श्रीनाथ निषाद ,राम प्रसाद निषाद ,हरिश्चंद्र निषाद, मनजीत निषाद, अमरजीत निषाद ,देशराज निषाद ,हरिकिशन निषाद, विजय निषाद, रोहित निषाद ,अरविंद निषाद, रोहित निषाद ,संजय निषाद, अजय निषाद,राकेश निषाद आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here