सपा कार्यालय में महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती कार्यक्रम संपन्न

0
189

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। सपा कार्यालय मे 27 दिसम्बर के उपलक्ष्य मे गढ़गुंडार के महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती समारोह का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमे महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा मे फूल माला समर्पण कर वही राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार वरिष्ठ अतिथि दीपक सिंह खंगार(समाजसेवी) , जीतेन्द्र सिंह खंगार (जिला सचिव सपा ), इदरीश खान (जिलाध्यक्ष, सपा ), व नंदकिशोर शिवहरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम वही खंगार समाज के रामप्रताप नेता एवं अनेक समाज के लोगो ने भी महाराजा खेत सिंह खंगार के जीवनकाल व उनके इतिहास के विषय मे प्रकाश डाला वही दजनो लोगो की भीड़ भी कार्यक्रम मे दिखी इस कार्यक्रम में ज्ञान सिंह यादव, मुन्नी लाल निषाद (पूर्व चेयरमेन ), माया बाल्मीकि (पूर्व चेयरमेन ), शिवसरन यादव (पूर्व ब्लाक प्रमुख ), सलीम भाई (जिलाध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ ), रिजवान खान (अध्यक्ष अल्पसंख्यक )ब्रजेश वकील साहब, वीरेंद्र वर्मा जी, सबीना नगर अध्यक्ष सुमेरपुर सपा कार्यकर्ता सहित सभी लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here