महोबा । महाराज गुहराज निषाद जयंती पर जैतपुर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बृहस्पतिवार को दोपहर महाराज गुहराज निषाद जी की जयंती कस्बा जैतपुर में धूमधाम से मनाई गई जहां पूजन अर्चना के उपरांत विशाल शोभा यात्रा नगर भ्रमण को निकली। शोभा यात्रा नयापुरा मेला मैदान से प्रारंभ होकर ड्योढ़ीपुरा, बाजार, चमन चौराहा, बजरिया, विंध्यवासिनी होकर घुसयाना मुहाल में समाप्त हुई।
शोभा यात्रा ने सैकड़ो लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा में भगवान राम सीता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। अश्व नृत्य, डीजेबैंड बाजे की धुन पर श्रद्धालु जम कर थिरके। भीड़ में रैकवार समाज के साथ.साथ अन्य समाज के लोग भी नाचते गाते झूमते नजर आए लोगों ने बताया महाराज गुहराज निषाद ने त्रेतायुग में भगवान श्री राम को गंगा पार कराई थी।
सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। शांतिपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा संपन्न हुई। इस मौके पर, रवि रैकवार, संतोष रैकवार, बलराम बनाफर बिहारी लाल, सतीश राजपूत, लक्ष्मी, बबलू, मइयादीन रैकवार, प्रदीप रैकवार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।