सहजनवा में खाटू वाले श्याम का सजाया गया भब्य दरबार

0
28
श्याम बाबा की निकाली गयी विशाल शोभा यात्रा
 
 छप्पन भोग और महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया
सहजनवां में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का नौवा श्री श्याम संकीर्तन *फरियाद श्याम से*
का आयोजन सेरेमनी वेडिंग लॉन मंडी गेट तहसील रोड पर  दिनाक 14 दिसम्बर 2024 दिन शनिवार को किया गया।सुबह कार्यक्रम की शुरुआत श्री काली मंदिर सहजनवा मे बाबा श्याम की ज्योत जला कर की गयी। तत्पश्चात  वहीं से खाटू वाले श्याम की विशाल निशान यात्रा प्रारंभ हो कर सैकड़ो की संख्या में भक्त हाथ मे झंडा (निशान)लिए बाबा श्याम के जयकारे लगाते नाचते गाते गंतव्य तक पहुंचे। श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था शाम 6 बजे से आनंद नगर से आए सूरज शर्मा,देवरिया से आए श्याम शर्मा एवं कलकता से आये भजन गायक कुमार गौरव पारीक  ने जब भजन गाना शुरू किया *राम जपले रे सियाराम जपले, कब आएगा मेरा सांवरिया, आयो सांवरियो  सरकार,खाटू का राजा महर करो* अपने भजनों के माध्यम से श्रोताओं का ऐसा मन मोहा कि श्रोता झूमने नाचने लगे। महाप्रसाद और आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में
 सहजनवा नगर पंचायत अध्यक्ष संजू सिंह,घघसरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे, पुरुषोत्तम अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, सुशील तायल, बनवारी चौधरी, पवन भारतीय, संतोष सुरेका, पुरुषोत्तम अग्रवाल (गुड्डू) दीपक सुरेका, ज्योति सुरेका,एवं आयोजक श्री श्याम परिवार ट्रस्ट  के सदस्य-आकाश भरतिया, उमंग सुरेका, शेखर भरतिया, सौरभ सहल, आकाश मर्दा, रजनीकांत कनोडिया, अभिषेक क्याल, शुभम अग्रवाल, शुभम सुरेका, आदित्य सुरेका, रोहन अग्रवाल, मुकुल गुप्ता एवं हजारों की संख्या मे महिलाये और पुरुष भजनसंध्या मे उपस्थित हुए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here