अलविदा, ईद व नवरात्र को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती

0
30

2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 06 जोनल, 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई है तैनाती

कुशीनगर। माहे रमजान का आखिरी जुमा जमात-उल-विदा की नमाज आज पढ़ी जाएगी। 30 मार्च को नवरात्र का त्यौहार शुरू हो रहा है। इसके अलावा 31 को ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ेगी जाएगी। इसको लेकर प्रशासन विशेष सतर्कता बरतते हुए शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/ जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसील/पुलिस चौकीवार के लिए तैनात किया जाता है
जिला मजिस्ट्रेट ने सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र कसया, हाटा, तमकुहीराज, हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा को नामित किया है, तथा सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र पडरौना, खड्डा, व कप्तानगंज हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक प्रेम कुमार राय को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र कसया हेतु उप जिलाधिकारी कसया को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है, इसी प्रकार संपूर्ण तहसील क्षेत्र हाटा के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट हाटा को, सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र तमकुहीराज के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट तमकुहीराज को, संपूर्ण तहसील क्षेत्र पडरौना के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट पडरौना को, संपूर्ण तहसील क्षेत्र खड्डा के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट खड्डा को, संपूर्ण तहसील क्षेत्र कप्तानगंज के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट कप्तानगंज को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में 38 अधिकारियों को नामित किया गया है जिसके अंतर्गत तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य जनपद, ब्लॉक, तहसील स्तरीय अधिकारियों को पुलिस चौकी वार, कस्बा चौकी वार, प्रमुख चौक वाइज नामित नामित किए हैं। इसके अलावे रिजर्व में 02 जोनल व 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित किए है।उन्होंने बताया है कि समस्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लेंगे कि किसी भी स्थल पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत वहां कोई विवाद न हो तथा सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
यदि कोई शान्ति व्यवस्था में बाधा आती है, तो उसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर को तत्काल अवगत कराए। कोई समस्या उत्पन्न होती है तो कलेक्ट्रेट में इसके लिए एक कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका सम्पर्क नम्बर-05564-240590 है। कन्ट्रोल रूम की प्रभारी नीरज कुमार गौड सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता, कुशीनगर 7800296766 व आलोक कुमार प्रियदर्शी जिला पंचायत राज अधिकारी, कुशीनगर मो-7834948507 को बनाया गया है जो अपने-अपने स्टाफ के साथ कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहेगें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here