29 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है

0
186

सतना: सतना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर अमरपाटन कस्बे में कुछ बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का एटीएम उखाड़ कर साथ ले गए. सफेद रंग की एसयूवी में आये बदमाश 29 लाख रुपयों से भरा एटीएम मशीन चोरी कर ले गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

अमरपाटन पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आर पी मिश्रा ने बताया कि चोर सहारा बैंक के निकट एसबीआई एटीएम की मशीन एवं उसमें भरे 29 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि सुबह जब आसपास के लोगों ने एटीएम केन्द्र को अस्त-व्यस्त देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वारदात में शामिल बदमाशों से जब एटीएम से नगद नहीं निकला तो वे कटर से पूरी मशीन को ही काटकर ले गए.

थाना प्रभारी ने एसबीआई के अधिकारियों के हवाले से बताया कि चोरी गये एटीएम में 29,55,400 रुपये थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिये एक दर्जन दल बनाए हैं, कई स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. अभी तक अरोपियों का सुराग नहीं मिला है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here