पर्यटकों का आकर्षित करने के लिये मध्य प्रदेश सरकार तैयार

0
99

लखनऊ। पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये मध्य प्रदेष सरकार ने कई कदम उठाने  कर दिये है। वैश्विक महामारी कोविड19 को पीछे छोड़़ते हुये पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये तैयार मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग ने न सिर्फ विभिन्न यात्रा के कार्य कार्यक्रमों और पैकेजेस तैयार किये है बल्कि पर्यटकों को पर्यटन और ठहरने के लिये होटल संबंधी जानकारियों को उपलब्ध कराने के लिये वेबसाईट और टोल फ्री नम्बर भी जारी किये है। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने राज्य में कोविड19 को ध्यान में रखते हुये सभी जारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए हमने अपने सभी परिसरों को स्वच्छ और सेनिटाइज कर दिया है।

जिससे हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि स्वच्छता और संक्रमण से सुरक्षा संबन्धी समस्त मानदंडों का पालन किया जाए। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घरेलू पर्यटन के लिए जारी सामान्यं दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पर्यटकों को मध्यूप्रदेश में घूमने के लिए आमंत्रित करने हेतु 3 से 4 दिन तथा 1-2 दिन के आकर्षक अन्तर्राज्यी य तथा राज्य स्तरीय स्वतंत्र यात्रा कार्यक्रम के साथ साथ लुभावने डिस्का्उन्टेड टूर पैकेज कार्यक्रम तैयार किये है साथ ही साथ मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के सभी होटलों में अत्यंत ही रियायती दरों पर कमरे उपलब्ध कराए जा रहें है। भारत का हृदय कहा जाने वाला मध्य प्रदेश पर्यटकों के लिए सदैव ही आकर्षण का केन्द्र रहा है, इसका कारण है यहॉ कि अनुयोजकता तथा विविधता, पॉच राज्यों से जुडे इस प्रदेश में विभिन्न पर्यटकों के लिए रुचि अनुसार पर्यटन की अपार संभावनाओं के साथ हर तरह की पर्यटन व्यवस्था उपलब्ध है, अगर बात करें उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए इस प्रदेश के पर्यटन स्थलों की तो उत्तर प्रदेश के पर्यटकों के लिए भी इस प्रदेश में कई ऐसे गंतव्य है जो काफी समीप होने के साथ ही काफी लोकप्रिय है, फिर चाहे बात हो विश्व धरोहर खजुराहो की मूर्तियों को देखकर मंत्रमुग्ध होने की पन्ना नेशनल पार्क में वन्य जीवों को देखने तथा जंगल सफारी का आनंद लेने की या बांध का नजारा लेते हुए कुटनी द्वीप में पिकनिक मनाते हुए साहसिक गतिविधियों में सहभागिता की, यह सभी गंतव्य उत्तर प्रदेश की सीमा से जुडे होने के कारण उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों से काफी समीप है तथा सड़क यात्रा के लिए उत्तम है। पर्यटकों की सुविधा हेतु मध्य प्रदेश पर्यटन द्वारा विशेष यात्रा कार्यक्रम तैयार किये गए है जिससे पर्यटकों को पर्यटन स्थलों तक पहुचने में सुविधा के साथ साथ इन स्थलों के संदर्भ में समस्त जानकारी प्राप्त हो सकेगी जिससे उनकी यात्रा सुगम बन सकेगी। साथ ही साथ इन सभी गंतव्यों पर मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के होटल्स उपलब्ध है, जिनमें ठहरने की उत्तम व्यवस्था के साथ पर्यटकों की सुविधा तथा सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है। यात्रा कार्यक्रम तथा पैकेजेस की जानकारी संलग्न तथा होटल की जानकारी के लिए पर्यटक मध्य प्रदेश पर्यटन की वेबसाइट www.mptourism.com | www.mpstdc.com पर विजट कर सकते है, या टोल फ्री न. 1800-233-7777 पर सम्प.र्क कर जानकारी प्राप्तै कर सकते है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here