मधुबनी में दिनदहाड़े मर्डर; जेल कर्मी को दौड़ाकर गोलियां मारीं, इलाके में तनाव के बाद सड़क जाम

0
82

मधुबनी में दिनदहाड़े एक जेल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जेल आने के दौरान बेहट के समीप अपराधियों ने उसे रोका और वह जान बचाने के लिए भागा। लेकिन अपराधियों ने उसका पीछा किया और उसे तीन गोली मार दीं। वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिहार में मधुबनी से दिनदहाड़े एक जेल कर्मी को गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, झंझारपुर उपकारा में कार्यरत ऑपरेटर अभिरंजन कुमार की गोली मारकर हत्या की गई है। 

बताया जा रहा है कि जेल आने के दौरान बेहट के समीप अपराधियों ने उसे रोका था। इस दौरान वह डरकर अपनी बाइक छोड़कर जान बचाने के लिए भागा और पास के एक घर तक पहुंच गया। यह घर यहां की मुख्य पार्षद बबीता शर्मा का बताया गया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जेल कर्मी का पीछा कर रहे अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी हैं। वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद मुख्य पार्षद के पति बबलू शर्मा ने जेल कर्मी अभिरंजन को स्थानीय अनुमंडल अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। 

दिनदहाड़े वारदात से इलाके में दहशत, सड़क जाम

जानकारी के अनुसार, दिनदहाड़े हुए इस मर्डर से झंझारपुर में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

घटना को लेकर सामने आई ताजा जानकारी के अनुसार, वारदात के बाद से इलाके में तनाव है। इसे लेकर गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। 

स्थानीय लोग पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि आए दिन ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बनता जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here