अवधनामा संवाददाता
बेलहरा बाराबंकी। जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी के मौके पर कस्बे में मदहे सहाबा का जुलूस शान ओ शौकत और हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। जुलूस में करीब दो दर्जन अंजुमनों ने शिरकत कर सहाबा की शान में नातिया कलाम पेश किया। मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में पूरा इलाका अक़ीदत में डूबा रहा,इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे।
सोमवार को कस्बा बेलहरा में अंजुम मदहे सहाबा कमेटी द्वारा जुलूस ए मदहे साहब अक़ीदत और धूमधाम से निकाला गया।जिसमें कस्बा सहित अन्य स्थानों की करीब दो दर्जन अंजुमनों ने शिरकत कर मदहे सहाबा की शान में नातिया कलाम पेश किया। जुलूस मुख्य मार्ग पर गुज़रते हुए देर रात पुलिस चौकी के पास पहुंचा जहां पर समाजसेवियों द्वारा लगाए गए स्टाल पर सभी अंजुमनों का कलाम सुनने के बाद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।जुलूस से पूर्व स्थानीय ईदगाह से एक रैली निकाली गई,जिसमें हजारो की संख्या में शामिल लोग हाथों में तिरंगा और इस्लामी झंडा लेकर सरकार की आमद मरहबा के नारे लगा रहे थे। रैली का जगह जगह जलपान से स्वागत किया गया। यह रैली अपने निर्धारित रास्तों बेलहरा, लच्छीपुर, बाबा साहब,भटुवामऊ होकर सौरंगा में देर शाम समाप्त हुई। इस मौके पर पूरा कस्बा रोशनी से जगमगा रहा था,मस्जिदों में भी सजावट की गई थी,बारिश के चलते अव्यवस्था जरूर हुई लेकिन जुलूस अपने निर्धारित समय पर बड़ी मस्जिद पहुंच कर सकुशल समाप्त हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
Also read