महिला शिक्षिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

0
113

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। मिशन शक्ति अभियान के एक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महिला शिक्षिकाओं को उनके अधिकारों का पाठ पढ़ाते हुए सशक्त होने को प्रेरित किया।
ज्वालानगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित चौपाल गोष्ठी मंे महिला थाने की उपनिरीक्षक मंजू शर्मा ने विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं को उनके अधिकारांे के प्रति जागरूक करते हुए सरकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और उनका लाभ लेने को भी प्रेरित किया। उन्होंने महिला शिक्षिकों को स्वावलंबी बनने का मंत्र देते हुए उत्पीड़न होने की दशा में हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही कोरोना काल में जिन बच्चों के माता या पिता या दोनों की मृत्यु होने पर बच्चों को 4 हजार रुपये पर महीना मिलेगा, जिसने कोरोना टेस्ट नही कराया या सामान्य स्थिति में किसी व्यक्ति की कोरोना काल मे मृत्यु हुई है ऐसे बच्चो को 2500 रुपये पर महीना मिलेंगा। इसके लिए जिला प्रोबेशन कार्यालय में सम्पर्क कर सकतें है। महिला पुलिस कर्मियों ने वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान योजना, वृद्धावस्था संचालन, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, परिवार कल्याण सेवाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना आदि की जानकारी भी दी। इस मौके पर नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, प्रिंसिपल सिम्पल मकानी, सिपाही सचिन कुमार सहित सभी टीचर मौजूद रही।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here