अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर :निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य की गोष्ठी एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में युवा महोत्सव के रूप में आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय स्तर पर चलाए जा रहे हैं स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर ने सभी महाविद्यालय के 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र एवं छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदान हेतु मतदाता सूची से जोड़ने का निर्देश दिया तथा विद्यालयों के माध्यम से नए मतदाताओं को जागरूक करने अपेक्षा की। अपर जिलाधिकारी हमीरपुर ने नए जुड़े मतदाताओं का को मतदान का महत्व बताया उप जिलाधिकारी निर्वाचन खालिद अंजुम ने विद्यालयों में एवं ईवीएम व वी वी पैट एवं मार्ग ड्रिल जानकारी दी । स्वीप कोऑर्डिनेटर अकबर अली ने विद्यालयों में ईएलसी क्लब एवं वोटर अवेयरनेस फोरम के साथ ही मतदाता हेल्प डेस्क एवं नोडल शिक्षक द्वारा जन जागरूकता तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वीप अभियान से सभी को प्रतिभागिता व जागरूकता के बारे में बताया इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शासन से आए हुए स्मार्टफोन का लाभार्थी छात्र एवं छात्राओं को वितरण व जागरूकता के साथ डिजिटल इंडिया से जुड़ने की अपेक्षा की। मतदाता जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनमानस को टीम ने जागरूक किया । कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोऑर्डिनेटर अकबर अली द्वारा किया गया।