अवधनामा संवाददाता
शोहरतगढ सिद्धार्थनगर। 43 वीं वाहिनी एस.एस.बी, की सीमा चौकी खुनुवा और आबकारी विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत संयुक्त रैली कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक I
रविवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी खुनुवा और आबकारी विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे की लत के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया I जानकारी देते हुए उज्जल दत्ता, कमान्डेंट, 43वीं वाहिनी ने बताया कि विश्व में रोजाना सैकड़ों लोग नशे की लत के कारण अपनी जान गवां रहे है I युवाओं में नशे की लत हमारे समाज को खोखला कर रही I इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने समाज के लोगों को जागरूक करें तथा नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दे I इसी उद्देश्य से यशवंत कुमार, उप कमान्डेंट के नेतृत्व में अन्य कार्मिकों तथा वीर अभिमन्यु कुमार, जिला आबकारी अधिकारी व अन्य आबकारी विभाग के कार्मिकों तथा प्लान इंडिया एन.जी.ओ. के साथ संयुक्त रैली का आयोजन किया गया I इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को नशा से दूर रहने और परिवार के सदस्यों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने की अपील किया गयाI रैली के दौरान पोस्टर बैनर के माध्यम से सीमाई क्षेत्र के नागरिकों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गयाI
इस कार्यक्रम के दौरान 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सीमा चौकी खुनुवा के कमांडर, जसवंत कुमार, सहायक कमान्डेंट साथ के साथ- साथ जिला आबकारी विभाग से निरीक्षक मुकेश शर्मा, अजय कुमार, संजय पांडेय, आबकारी निरीक्षक मोनी शुक्ला, प्लान इंडिया के जिला संयोजक प्रसून शुक्ला और अन्य स्थानीय नागरिक सम्मिलित हुएI
Also read