रैली निकाल कर बिजली उपभोक्ताओं को किया जागरूक

0
79
अधिशासी अभियंता निचलौल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
विद्युत उपभोक्ताओं से छूट का लाभ लेने के लिए की गई अपील
विद्युत वितरण खंड निचलौल अंतर्गत उपखंड सिसवा विद्युत उपकेंद्र द्वारा एक मुश्त जमा योजना ओटीएस की सफलता हेतु सिसवा नगर पालिका क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में एक जागरूकता रैली निकाल कर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।
रैली को अधिशाषी अभियंता विद्युत निचलौल देवेंद्र सिंह व उपखंड अधिकारी सिसवा आशुतोष त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो कस्बे के हॉस्पिटल रोड, हनुमान गढ़ी रोड, गोपाल नगर, अमरपुरवां, श्रीराम जानकी मंदिर रोड, काली मंदिर रोड, इस्टेट तिराहा, सब्जी मंडी रोड, फलमंडी, बैंक चौराहा, स्टेशन रोड के उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। रैली में विद्युत उपभोक्ताओं को बैनर, पोस्टर व अनाउंसमेंट के माध्यम से ओटीएस योजना की जानकारी दी गई। योजना की जानकारी देते अवर अभियंता सुजीत चौरसिया ने बताया कि विद्युत बिल में सरचार्ज में छूट की योजना ओटीएस आ गया है। इस योजना के तहत उपभोक्ता अपना बिल जमा कर खासकर जिन उपभोक्ताओं का बकाया पांच हजार रुपये तक का है वह शत प्रतिशत ब्याज की छूट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता बकाए बिल को आसान किश्तों में भी भुगतान कर सकते हैं। रैली के दौरान जमील अहमद, शिवनाथ, संविदा लाइनमैन संजय खरवार, प्रद्युम्न यादव, दयासागर राजभर, मुकेश कुमार, भग्गन प्रसाद, कन्हैया चौहान सहित अन्य विद्युतकर्मी मौजूद रहे।
तीन चरणों में होगा बकाए बिल का भुगतान
बिजली बिल एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस का भुगतान कुल तीन चरणों में होगा। जिसका प्रथम चरण पंद्रह दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक। द्वितीय चरण एक जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक तथा तृतीय चरण 1सत्रह जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक के लिए प्रभावी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here