अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। राष्ट्रीय जेंडर अभियान के अंतर्गत विकास खंड महाराजगंज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन योजना इत्यादि योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। राष्ट्रीय जेंडर अभियान का प्रचार प्रसार महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक श्रीमती अन्नू सिंह एवं वन स्टॉप सेंटर से श्रीमती पिंकी सिंह पैरामेडिकल नर्स द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक अन्नू सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, लिंग परीक्षण, कन्या भू्रण हत्या, महिलाओं के खिलाफ हिंसा की रोकथाम एवं भेदभाव के उन्मूलन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया गया कि महिलाओं को बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव न किया जाए और बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ा जाए। लिंग भेदभाव और कुरीतियों को समाप्त करें व महिलाओं के विरुद्ध हिंसा तथा भेदभाव उन्मूलन के विषय में महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया।
इसी के साथ ही वन स्टॉप सेंटर से श्रीमती पिंकी सिंह पैरामेडिकल नर्स द्वारा टोल फ्री नंबर 181, 1090, 1098, 112 आदि के बारे में बताया गया गया। उन्होने कहा कि वन स्टॉप सेन्टर के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहित विकास खण्ड महराजगंज के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।