नेताजी सुभाष चन्द्रबोस की जयंती पर मानव श्रंखला बनाकर किया जागरूक

0
204

अवधनामा संवाददाता

 राष्ट्रनिर्माण में नेताजी के योगदान की सराहना

अतर्रा/बांदा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जगह जगह नेताजी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए जहां एक और उनके योगदान को राष्ट्र निर्माण में लोगों ने अतुलनीय बताया वही सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उप जिला अधिकारी विकास यादव व क्षेत्राधिकारी जियाउद्दीन अहमद ने यातायात नियमों के पालन कराने की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दिलाई शपथ।
भारत रत्न सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कस्बे में जगह-जगह धूमधाम से नेताजी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया भाजपाइयों ने बांदा रोड स्थित सुभाष मूर्ति पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी से लेकर राष्ट्र के निर्माण में योगदान को अतुल ने बताया इस दौरान भाजपा नेता वेद निराला राजकिशोर बाजपेई शिव मोहन गुप्ता शारदा देवी हरी बाबू राजू त्रिवेदी राजाराम तिवारी मंजू चौरिहा बबलू बाजपेई द्वारिका लखेरा राकेश गौतम मेजर आदि मौजूद रहे उधर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा बानो श्रंखला बनाई गई जिसमें नगर के सभी स्कूली छात्र छात्राओं ने अधिवक्ताओं ने शामिल होकर यातायात के नियमों का पालन कर दें का संकल्प लिया कस्बे के तहसील परिसर से उप जिलाधिकारी विकास यादव के निर्देशन पर तथागत इंटर कॉलेज तक मानव श्रृंखला बनाई गई उप जिलाधिकारी सी यादव व क्षेत्राधिकारी श्री अहमद कोतवाल अनूप कुमार दुबे सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा लय भारी पुलिस बल के साथ गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे यातायात के नियमों के पालन कर दे की शपथ दिलाई जिसमें उपजिलाधिकारी सी यादव ने वाहन चलाने के दौरान हेलमेट का प्रयोग आवश्यक व उसके महत्व के प्रति जागरूक किया व शराब पीकर गाड़ी चला दे की शपथ लोगों को कराते हुए यातायात के जीवो के प्रति जागरूक किया द्वारा सडक सुरक्षा मानव श्रृंखला में नगर के शिक्षण संस्थान हिंदू इंटर कॉलेज गृह विज्ञान इंटर कॉलेज सरस्वती इंटर कॉलेज तथागत सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदौसा रोड स्थित शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल नटखट बचपन सरस्वती इंटर कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने बालों श्रद्धा कार्यक्रम में भागीदारी की इस दौरान नगर का नजारा अपने आप देखते बन रहा था कस्बे के गृह विज्ञान इंटर कॉलेज में सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी तथा इसके बाद सभी बच्चे हाथों में तिरंगा तथा सडक सुरक्षा की पट्टिका लिये हुए रोड में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया, नारे लगाते हुए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया अतर्रा में तथागत से लेकर तहसील तक मानव श्रृंखला बनायी गयी जिसमें नगर के माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे सम्मिलित हुए प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी को जागरूक बनना चाहिए, ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा, हिन्दू इ का अतर्रा, सरस्वती इ का अतर्रा, राजकीय इ का अतर्रा, तथागत इ का अतर्रा बूटूबाई, लवकुश, छेदीलाल इ का अतर्रा के बच्चों ने प्रतिभाग किया, तथा उनके शिक्षक व प्रधानाचार्य सम्मिलित हुए ब्रह्म विज्ञान इ का के प्रबंधक श्री सुरेन्द्र सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया तथा उनके मध्य आकर उत्साह वर्धन किया, अरुण कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, बीरेंद्र दीक्षित, सोमनाथ, गिरिजेश मिश्रा, सुशील कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, कमलेश कुमार, जेपी कोमल, संतोष द्विवेदी, अर्चना वर्मा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here