अवधनामा संवाददाता
निगम अधिकारियों ने कांवड़ियों के साथ ली सेल्फी और किया स्वागत
सहारनपुर। नगर निगम ने घंटाघर पर कांवड़ियों की कांवड़ यात्रा को यादगार बनाने के लिए कांवड सेल्फी प्वाइंट बनाया और कांवड़ियों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति र्प्रेरित करते हुए उनका स्वागत किया। इसके अलावा शहर के प्रमुख मंदिरों पर भी आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से जागरुकता शिविर लगाकर संचारी रोगों से बचाव के प्रति तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और कूड़े को गीला-सूखा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित किया गया।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम द्वारा स्पेस सोसायटी के सहयोग से घंटाघर पर एक कांवड़ सेल्फी प्वाइंट बनाया गया ताकि कांवड़िये सेल्फी के साथ अपनी कांवड़ यात्रा को यादगार बना सके। निगम के अधिकारियों ने भी कांवड़ियों के साथ सेल्फी ली। इस दौरान कांवड़ियों का स्वागत भी किया गया। कांवड़ियों से निगम की व्यवस्थाओं के सम्बंध में फीड बैक भी लिया गया। अनेक कांवड़ियों ने नगर निगम द्वारा कांवड़ रुट पर सफाई, शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए निगम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।
नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुनाल जैन ने बताया कि इसके अतिरिक्त निगम द्वारा शहर के प्रमुख मंदिरों श्री भूतेश्वर महादेव व श्री बागेश्वर महादेव पर भी आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग के सहयोग से जागरुकता शिविर लगाकर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को होम कम्पोस्ंिटग तथा गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित कर निगम के कर्मचारियों को देने, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरुक करते हुए घरों की छतों पर पानी एकत्रित न होने देने तथा अपना परिवेश साफ-सुथरा रखने की भी जागरुकता शिविर में जानकारी दी गयी। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर और प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने के लिए भी प्रेरित किया गया।