फ्लैग मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास

0
195

अवधनामा संवाददाता

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एवं सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर व अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष लोटन चंदन के नेतृत्व में रविवार को थाना स्थानीय की पुलिस टीम के साथ मय दंगा नियंत्रण शस्त्र हेलमेट,बाडी प्रोटेक्टर, डण्डा के साथ आगामी श्रावण माह के दृष्टिगत संवेदनशील व हाट-स्पाट स्थान कस्बा लोटन, हरिवंशपुर, ठोठरी तिराहा आदि स्थानों मे फ्लैग मार्च किया गया तथा जनमानस में शांति व सुरक्षा का एहसास कराया गया व सम्मानित जनमानस/सम्भ्रान्त व्यक्तियों से आगामी त्योहार श्रावण मास को शांति पूर्वक मनाए जाने हेतू अपील किया गया तथा जन-सुरक्षा हेतु सड़क पर खडे वाहन चालकों को भी बताया गया कि जहा भी कावण लेकर सड़क से गुजर रहे हो उनका सम्मान करे सड़को पर गाडी न खडा करे जिससे लोगों को दिक्कत हो कस्बा वासियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here