खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी की परीक्षाएं संबंधित परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से सोमवार से शुरू हो गई। यह परीक्षाएं 22 फरवरी तक चलेंगी। इस बार डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुलियातुत तैयाबात निस्वा कॉलेज डुमरियागंज, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल इंटर कॉलेज बढ़नी कोल्ड स्टोरेज, जिया निस्वा स्कूल कुशहटा शामिल है।
सोमवार को शुरू हुए मुंशी मौलवी की परीक्षा का निरीक्षण डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल इंटर कॉलेज बढ़नी कोल्ड स्टोरेज में खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने किया। परीक्षा व्यवस्था देखकर वह काफी संतुष्ट हुए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, कक्ष निरीक्षक की तैनाती व कमरों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। जहां वह काफी संतुष्ट दिखे। इस मौके पर प्रधानाचार्य सैफुद्दीन मलिक उपस्थित रहे। परीक्षा व्यवस्था के संबंध में सैफुद्दीन मलिक ने बताया कि सेकेंडरी (अरबी/फारसी) प्रथम पाली में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 173 में 113 उपस्थित रहे व 60 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी (अरबी/फारसी) द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 95 में 88 उपस्थित रहे। इस पाली में 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
Also read