एनटीपीसी विंध्याचल में कलश स्थापना के साथ माँ दुर्गापूजा की हुई शुरुआत

0
79

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो एनटीपीसी विंध्याचल में दुर्गापूजा की शुरुआत विधि-विधान से कलश स्थापना मंदिर प्रांगण में की गयी।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख(विंध्याचल)  सुभाष चन्द्र नायक एवं अध्यक्षा सुहासिनी संघ  श्रोतस्विनी नायक रहे।  सभी महाप्रबंधकगण एवं उनके परिवारजनो ने भी पूजा आरती कर माँ दुर्गा के कलश पर पुष्प अर्पण किया।
कलश स्थापना के उपरांत सभी श्रद्धालुओं जिनमे एनटीपीसी के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ नगरवासी व ग्रामीण जन ने कलश पर पुष्प अर्पण किया तथा आरती मे भाग लेकर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की।
इसी कड़ी में सायं आरती के दौरान जिला मजिस्ट्रेट, सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीणा सपरिवार भाग लेकर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया।
दुर्गा पुजा पूरे 09 दिनों बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा, जिसमे विभिन्न  प्रतियोगिताओं जैसे फ़ैन्सी ड्रेस, नृत्य, शंखनाद, सुंदरकांड पाठ, चित्रकला,  मूर्तिकला, गीत-गायन, प्रश्नोत्री, डँड़िया रास, देवी जागरण, धनुची नाच एवं सिंदूर खेला एवं समापन अवसर पर विसर्जन का आयोजन 26 सितंबर 2022 से 05 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here