Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeसवारियों से भरी लग्जरी बस कंटेनर से टकराई, खलासी की मौत, 10...

सवारियों से भरी लग्जरी बस कंटेनर से टकराई, खलासी की मौत, 10 घायल

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। तरयासुजान थानाक्षेत्र के मंझरिया पेट्रोल पंप के पास फोरलेन के रास्ते दिल्ली से मुजफरपुर जा रही तेज रफ्तार लग्जरी बस अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस के खलासी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्री बुरी तरह घायल हो गए। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, बस में सवार 10 यात्रियों को हल्की चोट आई है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी रही। करीब दो घंटे तक हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही।
शुक्रवार को दिल्ली से सवारी लेकर मुजफ्फरपुर बिहार के लिए जा रही यात्रियों से भरी लग्जरी बस तमकुहीराज थानाक्षेत्र के मंझ‌रिया पट्रोल पंप के पास फोरलेन पर एक कंटेनर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार बस चालक ने कंटेनर ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में संतुलन खो दिया। बस अनियंत्रित होकर कंटेनर पर व कंटेनर फोरलेन पर पलट गया। हादसा होते ही बस चालक फरार हो गया। वहीं यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दोनों गाड़ियां पलटने से हाइवे का एकलेन बाधित हो गया। सीओ जितेंद्र कालरा, एसएचओ तरयासुजान कपिलदेव चौधरी, एसएचओ तमकुहीराज अश्विनी कुमार राय समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एनएचएआई की एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के गुरवलिया निवासी बस के खलासी संतोष रौनियार और बिहार के मधुबनी जिला स्थित लौखा निवासी मुहम्मद सहजाद व अमजद खान गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में बस के खलासी संतोष रौनियार की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायलों का उपचार चल रहा है।
हादसे में ये लोग है घायल
हादसे में दस यात्री घायल है जिसमें कैलाश, बाबुल, सुमित (12) निवासी गोपालगंज, रुबीना, सुमेर, राजेश, अंकुर (10), रेशमी (13) निवासी सीवान, रुदल निवासी छपरा, जोनहिया देवी निवासी मुजफ्फरपुर को हल्की-फुल्की चोंटे आई हैं। पुलिस ने मामूली रूप से घायलों का निजी अस्पतालों में उपचार कराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बसों से गंतव्य के लिए रवाना किया। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कालरा ने बताया कि सुरक्षित यात्रियों को सकुशल घर रवाना किया जा रहा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular