ऐश्प्रा एंड ज्वेलर्स द्वारा आयोजित लकी ड्रा को सांसद निरहुआ द्वारा खोला गया

0
100

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। ऐश्प्रा एंड ज्वेलर्स द्वारा आयोजित लकी ड्रा को सांसद निरहुआ द्वारा लकी ड्रा खोला गया। आजमगढ़ 1 अक्टूबर से 29 नवंबर तक ज्वेलरी चौन स्प्रे एंड ज्वैल्स द्वारा आयोजित ज्वेलरी फेस्टिवल लकी सेल के दो दौरान लकी ड्रा को आज सांसद फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा निकाला गया। जिसमें भाग्यशाली विजेता मऊ निवासी को शानदार मिलीलीटर प्राप्त हुई इसके अलावा सांसद के द्वितीय व तृतीय जनपद आजमगढ़ के लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया गया। यह ड्रा 50000 की ज्वेलरी खरीदारी करने पर ग्राहकों को एक लकी ड्रा कूपन दिया जाता है। कहां की एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान है ग्राहकों के लिए एक अच्छा पहल है मेरी शुभकामनाएं और बधाई है।
इस अवसर पर बोलते हुए इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के पीयूष रूंगटा ने कहा, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की सफलता में हमारे हर ग्राहक का अमूल्य योगदान है। हमारे सम्मानित ग्राहकों की वजह से ही ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स आज ज्वेलरी की दुनिया मे एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन चुका है। हमारे लिए हमारे ग्राहक ही सर्वाेपरि हैं और यही सदैव से ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का मूलमंत्र रहा है। हम लकी ड्रा विजेता हिमांशु को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी हमारे ग्राहकों का यही स्नेह औए समर्थन मिलता रहेगा। इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स स्टोर,आज़मगढ़ के प्रोपराइटर अरुण रूंगटा व पीयूष रूंगटा ने इस ग्रैंड ज्वेलरी सेल में खरीदारी करने वाले सभी आजमगढ़ वासियों का इसे सफल आयोजन बनाने के लिए आभार प्रकट किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here