Thursday, August 21, 2025
spot_img
HomeLucknowचार अगस्त से लखनऊ की जगह उतरेटिया से चलेगी लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस, एक...

चार अगस्त से लखनऊ की जगह उतरेटिया से चलेगी लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस, एक से लखनऊ नहीं आएंगी जनता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर कॉनकोर्स निर्माण के चलते 31 जुलाई से कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। यशवंतपुर एक्सप्रेस 4 अगस्त से 25 सितंबर तक उतरेटिया से चलेगी। जनता एक्सप्रेस आलमनगर-ट्रांसपोर्टनगर होकर जाएगी लखनऊ स्टेशन नहीं आएगी। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी उतरेटिया के रास्ते चलेगी। कुछ अन्य ट्रेनें ऐशबाग स्टेशन पर रुकेंगी जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा योजना में परिवर्तन करना होगा।

लखनऊ। रेलवे लखनऊ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन पर कॉनकोर्स के लिए 31 जुलाई से आवागमन (ब्लॉक लेगा) बंद रहेगा। इसके चलते 22683 यशवंतपुर लखनऊ जंक्शन व 22684 लखनऊ जंक्शन यशवंतपुर चार अगस्त से 25 सितंबर तक उतरेटिया से संचालित होगी। यह ट्रेन लखनऊ की जगह उतरेटिया स्टेशन से ही रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन 14260 लखनऊ-गया एक्सप्रेस को लखनऊ से 20 मिनट की देरी से रवाना किया जाएगा।

ट्रेन 15120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस एक अगस्त से 25 सितंबर तक आलमनगर पहुंचने के बाद ट्रांसपोर्टनगर-उतरेटिया होकर वाराणसी की ओर रवाना होगी। यह ट्रेन लखनऊ स्टेशन नहीं आएगी। ट्रेन का ठहराव आलमनगर और उतरेटिया स्टेशन पर होगा।

इसी तरह एक अगस्त से 25 सितंबर तक 15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेटिया के रास्ते चलेगी। बांद्रा से तीन अगस्त से 21 सितंबर तक चलने वाली 22921 बांद्रा -गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चोगी।

ट्रेन 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 31 जुलाई से 24 सितंबर तक और एक अगस्त से 25 सितंबर तक 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस व पुणे से दो अगस्त से 20 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलेगी। इन ट्रेनों का ठहराव ऐशबाग स्टेशन पर होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular